Sports-खेलहरियाणा-NCR

जिला खेल विभाग की ओर से राज्य खेल परिसर में ओपन कुश्ती के ट्रायल आयोजित किए गए, फाइनल मुकाबले को लेकर हुआ विवाद 

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / जिला खेल विभाग की ओर से राज्य खेल परिसर की ओर से ओपन कुश्ती के ट्रायल आयोजित कि. गए। ट्रायल में चयनित होने वाले  पहलवान 12 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले हरियाणा कुश्ती दंगल में हिस्सा लेंगे। महिला एवं पुरुष श्रेणी में 79 किलो, 79 किलो से अधिक भार वर्ग, 62 किलो और 62 किलो से अधिक भार वर्ग में ट्रायल कराए गए। प्राची व नैना का 62 किलो और अर्चना का 62 किलो से अधिक भार वर्ग में चयन हुआ है। तीनों पहलवान जगरूप राठी कुश्ती अकादमी में अभ्यास करती हैं। इसके अलावा पुरुष वर्ग में विशाल का 79 किलो और शिवम व नवीन का 79 किलो से अधिक भार वर्ग में चयन हुआ है। यह तीनों पहलवान राज्य खेल परिसर में अभ्यास करते हैं। 

मुकाबले को लेकर हुआ विवाद 

राज्य खेल परिसर में 79 किलो से अधिक भार वर्ग में शिवम और नवीन के परिणाम को लेकर विवाद हो गया। इसे लेकर कुश्ती प्रशिक्षकों एवं नवीन पक्ष के बीच काफी गर्मागर्मी भी हुई। हालांकि ही अंत में शिवम काे विजेता घोषित किया गया। कुश्ती के अंतिम क्षणों में नवीन ने शिवम को चित्त कर दिया था, लेकिन तकनीकी खामी के चलते शिवम को विजेता घोषित कर दिया गया था। इसे लेकर शिवम में आपत्ति जताई थी। इसके बाद शिवम के पक्ष वाले लोग कुश्ती प्रशिक्षक से बहस करने लगे और पक्षपात का आरोप लगाते हुए फैसले को गलत बता रहे थे।  जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह गुलिया के समझाने के बाद शिवम हार स्वीकार करने को तैयार नहीं था।  यहां तक की कुश्ती प्रशिक्षक को डेमो तक देना पड़ा था। अंत में कुश्ती प्रशिक्षक ने शिवम को विजेता घोषित कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *