सीता जी और भगवान रामचंद्र जी के स्वयंवर का मंचन किया गया
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / रामलीला दशहरा कमेटी सेक्टर 3 द्वारा रामलीला का आयोजन सेक्टर के रामलीला ग्राउंड में किया जा रहा है। यह रामलीला 3 तारीख से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी। दशहरे के दिन रावण दहन भी इसी दशहरा ग्राउंड में किया जाएगा।
इसमें रविवार को सीता जी और भगवान रामचंद्र जी के स्वयंवर एवं विवाह की लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर कमेटी के चेयरमैन एसपी उपाध्याय ने द्वीप जलाकर रामलीला का शुभारंभ किया। कमेटी के संरक्षक रमेश भारद्वाज, बंशीलाल, भगवान शर्मा, शुशील कुमार, जितेंद्र, शिवसिंह मलिक, डीपी भारद्वाज, सीडी गुप्ता, शिवराज सिंह, दयानंद मिश्रा, मुकेश कुमार, हरदयाल एवं जीएन मिश्रा सहित कमेटी के अनेक मेंबर इस आयोजन के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं।
रामलीला देखने के लिए सेक्टर 3 हाउसिंग बोर्ड, 36 गज हुडा 60 गज एवं तिरखा कालोनी, शिव कालोनी एवं राजा नाहर सिंह कालोनी सहित आस पास के हजारों लोग रामलीला के मंचन में उपस्थित रहे।