Positive News- सकारात्मक खबरहरियाणा-NCR

विधायक धनेश अदलखा ने बुजुर्ग महिला के हाथों पांच नंबर एफ ब्लॉक में करवाया टयूबवैल का उदघाटन

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /  बडखल विधायक धनेश अदलखा द्वारा आज पांच नंबर एफ ब्लॉक में पानी के टयूबनैल का उदघाटन बुजुर्ग महिला के हाथों से करवाया ताकि लोगों को मीठा पानी उलब्ध हो सके। इसके अलावा उन्होनें 1 नंबर जे ब्लॉक की समस्याओं पर चर्चा की और जल्दी ही उनका निवारण करने का आश्वसन दिया जिसमें सामुदायिक केन्द्र का नवीनीकरण,पार्क में नया फुटपाथ,लाइटें,साफ सफाई,बाबा दाल वाली गली की नई सडक़ का निर्माण शामिल था। विधायक धनेश अदलखा का एफ ब्लॉक में पधारने पर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद,विधायक धनेश अदलखा जिन्दाबाद के नारों और फूल मालाओं और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर धनेश अदलखा ने कहा कि आपने भाजपा और मुझमें जो विश्वास व्यक्त किया है उसे कभी टूटने नहीं दूुगां। उन्होनें कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर जनता ने केन्द्र व प्रदेश की नीतियों पर मुहर लगाई है। धनेश अदखा ने कहा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र को चमकाने और खुशहाल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें। इस मौके पर लोगों ने पार्क में लाइटें लगाने की मांग रखी जिसे विधायक ने तुरन्त मंजूर कर दिया। इसके अलावा महिलाओं ने बताया कि रात में असमाजिक तत्व यहां बैठकर शराब पीते है जिससे यहां का माहौल बिगड़ रहा है। महिलाओं की बात सुनने के बाद धनेश अदलखा ने तुरन्त एसएचओ को फोन किया और कहा कि रात में गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे लोगों की धर पकड़ कर उनपर मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके अलावा उन्होनें लोगों से कहा कि यदि कोई और भी समस्या है तो उसे लिखकर दे दे उसे भी जल्दी ही हल कर दिया जएगा।

इस मौके पर पांच नंबर एफ ब्लॉक के प्रधान विजय कथूरिया,उपप्रधान रवि चावला,महासचिव संजीत कुमार दत्ता(संजय),संयुक्त सचिव आईके सहगल,कोषाध्यक्ष राजेश मेहता,कानूनी सलाहकार संदीप सेठी,रणजीत सिंह(राणा),गुरदेव सिंह,मदन थापर,प्रवेश मखीजा,राजू रतरा,गुरजीत सिंह बांगा,बिटटू बांगा,उमेश शर्मा,गुरचरण सिंह,बलवंत आंटी,डिंपल कथूरिया,पूनम और 1 नंबर जे ब्लॉक से दिनेश भाटिया जावा निवर्तमान पार्षद,राकेश भाटिया बन्नूवाल एसोसिएशन के प्रधान,ओम प्रकाश भाटिया,जूली अरोड़ा,हरीश भाटिया,प्रीतम अरोड़ा संजीव ग्रोवर,योगेश भाटिया,ओम प्रकाश खेड़ा,कुलदीप भाटिया, रिंकू भाटिया अमरजीत सिंह व जे ब्लॉक की महिला शक्ति उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *