Religion-धर्महरियाणा-NCR

भूपानी एक्सटेंशन में पूर्वांचल समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व, प्रसिद्व लोकगायिका शारदा सिन्हा को श्रृद्वांजलि भी दी

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / भूपानी एक्सटेंशन,बाबा मोहनराम मंदिर के पास छठ पूजा समिति द्वारा छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समाजसेवी कुसुम भाटी मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर पूर्वांचल समाज के हजारों लोगों ने डूबते सूरज को अर्क देकर पूजा अर्चना की। पूजा से पूर्व कुसुम भाटी व पूर्वाचल समाज के लोगों ने मैथिली और भोजपुरी लोकगीतों की प्रसिद्व लोकगायिका शारदा सिन्हा को श्रृद्वांजलि देते हुए कहा कि उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज हमेशा इसी तरह छठ पर्व पर गुजंकर उनकी याद दिलाती रहेगी।  इस मौके पर कुसुम भाटी ने कहा कि छठ पर्व पूर्वचांल समाज के हिन्दूओं का सबसे वड़ा पर्व होता है। उन्होनें कहा कि लोगों के लिए छठी पूजा एक विश्वास का प्रतीक माना जाता है जो उनकी भावना पूर्जा अर्चना करते समय प्रकट होती है। उन्होनें कहा कि भविष्य पुराण में  बताया गया है कि सूर्य भगवान की पूजा और इन्हें अध्र्य देने से स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। सूर्य देव को नमस्कार करने से भी सभी देवी देवताओं को नमस्कार हो जाता है।

इस मौके पर हरपाल भाटी,संदीप भाटी,मुकेश भाटी,शुभम भाटी,अनमोल भाटी,दिलीप भाटी,समयपाल भाटी,प्रकाश,संतोष भाटी,सुनीता,आशा भाटी,अनिता भाटी,राजेश कुमार झा,बबलू चौरसिया,भावनी झा,चन्दन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *