Religion-धर्महरियाणा-NCR

विधायक मूलचंद शर्मा ने पूर्वांचल परिवार को छठ पर्व की बधाई दी

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सेक्टर-22 में छठ पूजा के अवसर पर हजारों महिलाओं के मुख से गूंज उठा छठ मईया हम सबकी अरज सुनेंगी। मंदिर के तालाब में महिलाओं ने छठ माता की पूजा अर्चना की उसके बाद अस्त होते सूरज को हजारों महिलाओं ने अघ्र्य दिया। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी मिथलेश मिश्रा व मनीष मिश्रा द्वारा किया गया।


इस अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति के प्रधान गंगेश तिवारी, चेयरमैन प्रदीप राणा व मंदिर के संस्थापक सीतासरन तिवारी ने मुख्य अतिथि बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा व अन्य अतिथिगणों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि छठ पूजा का यह पर्व पूर्वांचल के लोगों का प्रमुख त्यौहार है। पूर्वांचल के परिवार की महिला व पुरुष इस दिन परिवार की मंगलकामना के लिए व्रत रखते है। उन्होंने सभी पूर्वांचल परिवार को छठ पर्व की बधाई दी।


इस अवसर पर समाजसेवी अरूण मिश्रा, अधिवक्ता संदीप सेठी, राजेन्द्र शर्मा, मुकेश कौशिक, अतुल त्रिखा, सुभाष लाम्बा, कुलदीप लाम्बा, डा. ब्रह्मप्रकाश गोयल, जगजीत कौर पन्नू, मॉडल डॉ विंध्या गुप्ता, शिक्षाविद् डा. प्रदीप गुप्ता, डा. राजेश मदान, डा. मानव शर्मा, डा. अमित जैन, नवीन चौधरी, लाखन सिंह लोधी, प्रदीप गुप्ता, सुम्मन गुप्ता, भाजपा नेता पंकज सिंगला, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज,  दीपान्शु अरोड़ा, भाजपा नेता भारत भूषण शर्मा, एडवोकेट चंदन गौर, नन्द किशोर कन्डेरे, युवा कांग्रेस नेता आनन्द राजपूत, यशपाल शर्मा, दशरथ चौरसिया, डा. धर्मेन्द्र नांदल के साथ पानी में खड़े होकर सूर्यदेव को दिया अर्ध्य


चेयरमैन प्रदीप राणा ने कहा कि जहां देश की पवित्र नदियों में हजारों महिलाएं सूर्य की आराधना करती है वही इस मंदिर में इतनी संख्या देखकर पता चलता है की इस पर्व को श्रद्धालु दिल से मनाते है। छठ माता की इस पर्व पर महिलाएं कई दिनों तक व्रत रखती हैं और छठ माता से अपने परिवार की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। इस मौके पर प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सभी पदाधिकारियों ने महिलाओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। मंदिर के संस्थापक सीतासरन तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को उगते सूरज को अर्ध्य देने के लिए निमंत्रण भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *