Religion-धर्महरियाणा-NCR

बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट ने धूमधाम से भगवान बाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव मनाया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /  बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट द्वारा गांधी कालोनी स्थित भगवान बाल्मीकि आश्रम में भगवान बाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नगरपालिका संघ हरियाणा के प्रदेशध्यक्ष नरेश कुुमार शास्त्री,समाजसेवी सुरजीत नागर,नगर निगम यूनियन फरीदाबाद के प्रधान गुरचरण खाडिया व बाल्मीकि सेना के अध्यक्ष राकेश पाल उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट के प्रधान किशोरी लाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर भगवान बाल्मीकि जी के जीवन पर आधारित विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर नरेश शास्त्री ने भगवान बाल्मीकि जी के प्रकट दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान बाल्मीकि के आर्दर्शो पर चलने की आज समाज को जरूरत है। इस मौके पर किशोरी लाल ने कहा कि भगवान बाल्मकि जी रामायण के रचियता थे जिन्होनें रामायण को लिखकर सभी को यह संदेश दिया कि हमें झूठ,फरेब से दूर रहना चाहिए तथा हमेशा समाज के उद्वार के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होनें कहा कि हमें बुरी कुरीतियों को मिटाकर एक स्वच्छ समाज की स्थापना करनी चाहिए और सभी को संगठित रहना चाहिए क्योकि एकता में बल है। इस अवसर पर बाल्मीकि सेना के अध्यक्ष राकेश पाल और समाजेसवी सुरजीत नागर ने कहा कि भगवान बाल्मीकि जी ज्ञान के भंडार है। उन्होनें कहा कि श्रृष्टिकर्ता भगवान  बाल्मीकि जी ने शिक्षा के प्रसार को बढ़ाया इसलिए हमें भी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए और अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए और बुरे कामों से बचाना चाहिए। उन्होने कहा कि हम जल्दी ही भगवान बाल्मीकि जी के नाम से एक स्कूल खोलने जा रहे है जिसमें समाज के गरीब लोगों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व पाठय़ सामग्री दी जाएगी।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक बाल्मीकि आश्रम धर्माथ सुधार ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोरी लाल व सर्वसमाज ने गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बाल्मीकि सेना के प्रधान राकेश पाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे बाल्मीकि समाज का धन्यवाद किया।

इस मौके पर शादी लाल प्रधान,मनोहर लाल,शैनू उर्फ बसंत बालगुहेर प्रधान भगतसिंह कालोनी ,अजय बालगुहेर,राकेश पाल,धनसिंह प्रधान,,खूबीराम चौधरी,सुभाष गहलोत,रम्मी ठेकेदार,राजेश,पप्पू सहयोगी,हरीश,मामचंद उर्फ बब्लू,प्रदीप,रिन्कू पारछा,बलूर कांगड़ा,बलूर बहोत,बिजेन्द्र पारछाा,राजू भारती,नीरज,सौदे,रोहित चौधरी,मुकेश पिवाल,युवा अध्यक्ष अमित कल्याणा,टेकचन्द टांक,वेदू प्रधान,सुनील,शोभाराम,रमेश बल्ले मास्टर,महेश जयंती प्रसाद,कमल,राजेन्द्र,रमेश सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *