इंडस्ट्री एकेडेमिया वार्षिक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक्स और एजुकेशन पोस्ट की और से 7वां इंडस्ट्री एकेडेमिया वार्षिक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोजगार व रोजगार परिदृश्य को नया आयाम देने के लिए शिक्षा जगत समेत अकादमिक नेताओं, उद्योग विशेषज्ञों व उधमियों सहित 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। पैनल चर्चा का उद्देश्य 21वीं सदी के लिए जरूरी कार्य के लिए किस तरह के कौशल की जरूरत है और हमारे सामने किस तरह की चुनौतियां है। इन सभी विषयों पर विस्तार के चर्चा हुई। कार्यक्रम में प्रोफेसर अनिल डी सहसवुद्धे, डाॅ इरफान ए. रिज़वी, डाॅ वी.एस. सहाय, प्रोफेसर भीमाराय मेत्री, प्रोफेसर कर्नल एम.एस. सरंगदेवोत सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे।