भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने परिवार संग बिताया अपना समय
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / पिछले लगभग एक महीनें से धुधांधार प्रचार में लगे एनआईटी से भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर रविवार को अपना पूरा समय परिवार के साथ बिताया और खूब हंसी मजाक किया। वैसे इस चुनाव में सतीश फागना का पूरा परिवार भी चुनाव प्रचार में जुटा हुआ था और किसी को भी फुर्सत नहीं थी एक साथ बैठकर बात करने की। लेकिन रविवार को पूरा परिवार एक साथ एकत्रित हुआ और चुनाव से हटकर गपशप की।
सतीश फागना ने कहा कि आज पूरे परिवार के साथ बैठना सुखद लग रहा है और मानों चुनाव की पूरी थकान मिट गई हो। सतीश फागना ने कहा कि मुझे मेरे स्वर्गवासी पिता श्री जिले सिंह जी से हमेशा प्रेरणा मिली जिन्होनें मुझे लोगों की सेवा करना और अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ाना सिखाया। अब नजर 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजों पर रहेगी जब जनता अपना फैसला सुनाएगी।