Cultural - संस्कृतिहरियाणा-NCR

जाट समाज के सहयोग से मूक बधिर बच्चों के लिए सांझी खुशी कार्निवल का अयोजन किया गया

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे /  रीडिंग रैकून्स चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान और जाट समाज फऱीदाबाद के सहयोग से मूक बधिर बच्चों के लिए सांझी खुशी कार्निवल का अयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्था की प्रधान तनुश्री सिंह ने बताया कि मूक बधिर बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए बच्चों के लिए आयोजित किए गए इस मौज मस्ती से भरपूर मेले में कर्ममार्ग, नन्ही उड़ान , विजन अनलिमिटेड , जागृति सेवा ट्रस्ट, प्रभात – ऐन अवेकनिंग, द राइजिंग, बाल भवन तथा सवेरा नामक संस्थाओं के लगभग 550 बच्चों ने भाग लिया।

उत्साह और उमंग से भरपूर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके पश्चात् ठीक एक मेले की भांति, बच्चों ने अलग अलग खेल खेले और अपनी पसंद की चीज़ें खाईं। उन्होंने बताया कि ये सभी गेम स्टाल शहर के नागरिकों ने निजी तौर पर मिल जुल के लगाए। इसके अतिरिक्त ओ पी भल्ला फाउंडेशन ने भी स्टाल लगाए। बच्चों ने कपड़े, खिलौने इत्यादि भेंट के रूप में स्वीकार की। उनका पढऩे की तरफ रुझान बढ़ाने के लिए उनको पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा भेजी गई किताबें भेंट की गई। इस कार्निवल का उद्देश्य इन बच्चों को और बच्चों की तरह एक पूरा दिन अपने मन की खुशी का इजहार करना और मौज मस्ती करने का मौका देना और मिलजुलकर खुशियां मनाने का अवसर देना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *