दिल्ली बॉर्डर से केली बाईपास तक ट्रायल बेसिस पर शुरू होगा दिल्ली-मुंबई-वडोदरा लिंक एक्सप्रेस वे, शहरवासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति : विक्रम सिंह
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि शहरवासियों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी। दिल्ली बॉर्डर से केली बाईपास तक दिल्ली-मुंबई-वडोदरा लिंक एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसके लिए एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी कहा गया है कि ट्रायल बेसिस पर इसको जल्द ही आमजन के लिए खोला जाए ताकि पता चल सके कि कहीं कोई कमी तो नहीं और आमजन को भी इसका लाभ मिल सकें।
डीसी ने कहा कि अभी मथुरा रोड पर ट्रैफिक का काफी लोड है और बल्लभगढ़ में अनाज मंडी और रेलवे ओवरब्रिज पर भी जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में दिल्ली-मुंबई-वडोदरा लिंक एक्सप्रेसवे जो कि बाईपास के साथ साथ जा रहा है उसके शुरू होने से मथुरा रोड पर भी ट्रैफिक का दवाब कम हो जाएगा और साथ ही कनेक्टिविटी होने से नहर पार से पलवल और गुरुग्राम जाने के लिए इस बाईपास रोड का इस्तेमाल वाहन चालक कर सकते है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि लोग सर्विस लाइन पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते है जिसकी वजह से वह अपने साथ साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल देते है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह गलत दिशा में ड्राइविंग न करें। उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति गलत दिशा में गाड़ी चलाता है तो तुरंत उसका चालान करें। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद को एक बहुत अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिला है और इस पर दुर्घटना न हो इसके लिए आमजन का सहयोग भी बेहद जरूरी है।