अग्रवाल कॉलेज की छात्रा आंचल तंवर ने जे.आर.एफ हिंदी परीक्षा उत्तीर्ण की
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / अग्रवाल कॉलेज की पूर्व छात्रा आंचल तंवर ने हिंदी विषय से 98.7 परसेंटाइल से जेआरएफ की परीक्षा पास कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान (गर्वनिंग बॉडी) एवं अग्रवाल कॉलेज अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज महासचिव एडवोकेट श्री दिनेश कुमार गुप्ता के संरक्षण में प्रतिवर्ष कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करते हैं।
अग्रवाल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने आंचल को बधाई देते
हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हिंदी विभाग के सहायक प्रवक्ताओं डॉ रेनू माहेश्वरी एवं डॉ मधु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में उत्तीर्ण आंचल को आगामी भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं गई।