Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने “ऑनलाइन पोस्टरमेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने “ऑनलाइन पोस्टर
मेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया। चेयरमैन श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं महासचिव श्री. दिनेश
गुप्ता, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और डॉ. सचिन गर्ग (प्रभारी विंग-I) के मार्गदर्शन में
कॉलेज ने छात्र सहभागिता और विकास को बढ़ावा देने के लिए लगातार ऐसी गतिविधियों का आयोजन
किया।


कुल 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शीर्ष तीन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित
किया गया। दिवाली की जीवंत भावना ने डिजिटल गलियारों को रोशन कर दिया क्योंकि छात्रों ने एक
ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डॉ. सचिन गर्ग
(विंग-I के प्रभारी), सुश्री मोहिनी वर्मा, डॉ. शिल्पा गोयल और डॉ. सीमा मलिक कार्यक्रम के निर्णायक थे।
प्रतियोगिता का समन्वय संयोजक सुश्री मोहिनी वर्मा (कंप्यूटर विभाग की प्रमुख), सुश्री रीना किंगर, सुश्री
पारुल सिंगला और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के अन्य संकायों द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता की
विजेता नंदिनी पचेरा थीऔर इस प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार दिव्या और तीसरा पुरस्कार
भारत को मिला। सांत्वना पुरस्कार ग्रेशी को दिया गया है।


दिवाली रचनात्मकता और टीम वर्क को बढ़ावा देने का प्रतीक है। इस उत्सव समारोह ने
कॉलेज की जीवंत सांस्कृतिक भावना को दर्शाते हुए एकता और रचनात्मकता को बढ़ावा
दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *