कट मंजूर होने पर राजकुमार वोहरा और बिजेंदर नेहरा ने ग्रामीणों को बधाई
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / पृथला विधानसभा क्षेत्र के गाँव मोहना में जेवर एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे पर उतार चढ़ाव कट मंजूर होने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार वोहरा और बिजेंदर नेहरा ने ग्रामीणों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।
उतार चढाव मंजूर होने का शुभ समाचार प्राप्त होते ही सभी कमेटी सदस्य और क्षेत्र की सरदारी धरना स्थल पर पहुंची एक दूसरे को इस जीत के लिए शुभकामनाएं दी, लड्डू बांटे गए, मंदिर पर पहुंचकर देवी देवताओं को शीश नवाया और पूरे दिन खुशी का माहौल रहा।
ग्रामीणों ने कह कि पिछले लगभग 12 महीने से ज्यादा से चलता आ रहा यह धरना अपनी मंजिल पर पहुंच गया है , माननीय कृष्णपाल गुर्जर जी ने इस क्षेत्र को दिवाली पर उपहार रूप में दिया है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद , सरकार ने अपना वादा पूरा किया है । कट मंजूर करवाने के लिए ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी एवं भाजपा सरकार का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री सुरेन्द्र जांगड़ा जी आदि गाँव के भी प्रमुख लोग उपस्थित रहे।