Religion-धर्महरियाणा-NCR

गुरु तेग बहादुर ने शहादत देकर गौरवपूर्ण जीवन जीने की युक्ति समझाई : राजेश भाटिया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /  सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में स्थित डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान मंदिर व स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया सहित अन्य गणमान्य लोगों ने गुरु तेग बहादुर जी को नमन किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।

राजेश भाटिया ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ने अपनी शहादत देकर निर्भय स्वरूप, गौरवपूर्ण जीवन जीने की युक्ति समझाई। गुरु जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व दोनों ही विलक्षण रहे। उन्होंने मनुष्य को ‘मैं’ के बोध से उत्पन्न मोह तथा लोभ जैसे विकारों से मुक्त हो मुक्तिदाता बनने की प्रेरणा दी। गुरु जी ने अपनी रूहानी बाणी से समूची मानवता को निर्भय एवं स्वतंत्र स्वरूप प्रदान किया। किसी को भय न देने तथा किसी अन्य का भय न मानने का पावन संदेश दिया और कर्तव्यपरायणता एवं स्वतंत्रता का स्थायी संकल्प प्रस्तुत किया, बेशक इसके लिए उन्हें अपनी शहादत देनी पड़ी।

उन्होंने बताया कि कश्मीर के मुगल शासक ने ब्राह्मणों को बुरी तरह से प्रताडि़त कर रखा था। उसके घोर असहनीय अत्याचारों से लाचार एवं दुखी होकर ब्राह्मणों का एक शिष्टदल पंडित कृपा राम के नेतृत्व में श्री आनंदपुर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शरण में आया और अपनी करुण व्यथा गुरु जी के समक्ष बयान की, जिसके बाद गुरु गोविंद सिंह ने उनके सम्मान के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की बलि दे दी, लेकिन झुके नहीं। श्री भाटिया ने कहा कि आज हमें उनके शहीदी दिवस पर उनके बताए आदर्शाे पर चलकर देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर बंसीलाल कुकरेजा, नंदराम पाहिल, राजकुमार चौधरी, अमरजीत सिंह भाटिया (सन्नी), प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, भरत कपूर, अजय शर्मा, गगन अरोड़ा, सोनू भाटिया, विशाल भाटिया व स्कूल के अध्यापकों में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रेखा जोहरा, रजनी बजाज, संदीप कौर, मोनिका, चाहत, अनु भाटिया, प्रवेश भाटिया, रेखा वाधवा, सीमा भाटिया, सुनीता गगर, शोभा शर्मा, रजनी खास नेहा मान्य रात्र नीतू भाटिया, इन्दू देशवाल, अशोक बैसला, विकास शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *