Religion-धर्महरियाणा-NCR

कालीबाड़ी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा  

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / फरीदाबाद सेक्टर 16 में स्थित प्राचीन जानी मानी कालीमाता की मंदिर और समाज सेवा में अग्रणी संगठन, ‘फरीदाबाद कालीबाड़ी सेक्टर 16’ में भी कल यानि पिछले आठ अक्टूबर सायं सात बजे माँ दुर्गा की बोधन यानी जागृति पूजा अनुष्ठान के साथ ही अगले चार दिनों अथवा बारह अक्टूबर विजय दशमी तक चलने वाली शारदीय दुर्गा उत्सव की पारम्परिक रूप से उद्घाटन की गयी।     

पिछले शाम आठ अक्टूबर को कालीबाड़ी मंदिर परिसर में भारी संख्या में माता के दर्शन के लिए दर्शानार्थियों की भीड़ देखने को मिली। दर्शानार्थियों ने पश्चिम-बंगाल की बिलुप्त प्राय पारम्परिक लोक कला, ‘जात्रा पाला-नोटि बिनोदिनी’ नाट्य कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। ‘जात्रा एक लोक सांस्कृतिक कला है जिसमे कलाकार खुले मंच पर किसी सामाजिक या पौराणिक कथा की जीवंत प्रदर्शन करते हैं।   

इसी क्रम में आज दिनांक 09 तारीख को पश्चिम बंगाल से बुलाये गए कलाकार श्री देबद्रितो चट्टोपाध्याय द्वारा आधुनिक बंगाली गीत एवं कालीबाड़ी की महिला शिल्पी संसद द्वारा भी संगीत की प्रस्तुति की गई। इसके अतिरिक्त आज मंदिर परिसर में ‘आनंदमेला’ का आयोजन किया गया है जो स्थानीय महिलाओं द्वारा पकाया और बेचा जाने वाला एक स्वादिष्ट भोजन उत्सव है।

कल 10 अक्टूबर से सप्तमी पूजा किया जायेगा।दुर्गा पूजा के दौरान कालीबाड़ी में सभी दर्शनार्थियों के लिए पारम्परिक भोग प्रसाद अथवा लंगर की व्यबस्था रहेगी जो स्थानीय लोगो के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र है। ऐसे ही आने वाले बाकि दिनों में भी 12 अक्टूबर तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहेंगे।  जॉइंट सेक्रेटरी श्री सांतनु देव सरकार ने यह जानकारी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *