अनीका के मुक्के से निकला स्वर्ण पदक
फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / एस.आर.एस. इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-88, फरीदाबाद की छात्राओं अनीका गुप्ता
और अंशिका गुप्ता ने 12-15 सितंबर, 2024 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, बहादुरगढ़
में आयोजित सी.बी.एस.ई. नॉर्थ ज़ोन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य
पदक जीत कर जिले को गौरवान्वित किया।
अनीका ने अंडर-19 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक और अंशिका ने अंडर-17 आयु वर्ग में
कांस्य पदक हासिल कर जीत का परचम लहराया है। इसके साथ ही अनीका गुप्ता
ने सी.बी.एस.ई. बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक और एस.जी.एफ.आई. में रजत
पदक हासिल कर नेशनल् के लिए क्वालीफाई किया है। उनका समर्पण और कड़ी
मेहनत रंग लाई है। विद्यालय के मुक्केबाज़ी कोच ‘जितेंद्र कौशिक’ के प्रशिक्षण में
दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
‘अनीका’ और ‘अंशिका’ की शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनय गोयल,
प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा मिश्रा, मैनेजर श्री तेजप्रकाश पांडे और सारे स्टाफ ने
खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसा की और बधाइयाँ दी हैं और साथ ही आगे की
प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की
कामना की है। विद्यालय को उन पर बहुत गर्व है। खेल की हर चुनौती में
विद्यालय इनके साथ है और इनका उत्साहवर्धन करते रहेंगे।