Faridabad - फरीदाबाद

सेव अरावली ट्रस्ट द्वारा डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय का एनवायरमेंट और ग्रीन ऑडिट दौरा

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

अच्छी शिक्षा एक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में ही सुगमता पूर्वक दी जा सकती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में गुणवत्ता अंकेक्षण के अंतर्गत एनवायरमेंट और ग्रीन ऑडिट का दौरा कराया गया। इस ऑडिट के लिए सेव अरावली ट्रस्ट की टीम महाविद्यालय पहुंची | महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने ऑडिट की टीम का स्वागत किया और ऑडिट टीम को कॉलेज परिसर में मौजूद व्यवस्थाओं का अवलोकन कर महत्वपूर्ण सुझाव देने का आग्रह किया। सेव अरावली ट्रस्ट की ऑडिट टीम में शामिल डॉ. घोष, डॉ. अरुण, जितेंद्र भड़ाना और मीनाक्षी ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कर ग्रीनरी और रिन्यूएबल एनर्जी का परीक्षण किया।

महाविद्यालय की नैक कोर कमेटी के सदस्य डॉ. ललिता ढींगरा, डॉ. बिंदु राय, आरती कुमारी और कालेज के मेंटेनेंस ऑफिसर रामकुमार की अगुवाई में ऑडिट टीम ने कॉलेज परिसर का भ्रमण कर सभी स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया। ऑडिट टीम ने कालेज परिसर में पेड़ पौधों की अच्छी देख-रेख करने और हरियाली का भरपूर ध्यान रखने के लिए कालेज प्रशासन की प्रशंसा की | साथ ही सौर ऊर्जा को व्यावहारिक रूप से क्रियान्वित कर पर्यावरण संरक्षण करने की सराहना भी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *