किताब के बिना किसी का सपना न रहे अधूरा : एस एस बांगा
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
महंगाई के इस युग में किताबों के दाम भी आसमान छू रहे हैं, ऐसे में कई गरीब बच्चे किताबें नहीं खरीद पाते। शहर के उद्योगपति व् ट्री-मैन के नाम से मशहूर विक्टोरा इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक एस एस बांगा जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें भी निश्शुल्क उपलब्ध करवानी की पहल आज से शुरू किया |
आज विक्टोरा इंडस्ट्रीज के निदेशक सतबीर सिंह बांगा के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने पुस्तक बैंक स्थापित किया है। बांगा जी बताया की गरीब बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक अक्षमता अब आड़े नहीं आएगी, इसकी शुरुआत आज सेक्टर 55 स्थित राजकीय माध्यिमिक मॉडल संस्कृति स्कूल में 100 बच्चों को पुस्तक वितरित कर किया |
विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेंद्र सोरोत ने बताया की पाठ्यक्रम के अलावा इंजीनियरिंग व् मेडिकल आदि प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चो को जिन पुस्तकों की जरुरत होती है वो काफी महंगी होती है और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे तैयारी व् प्रवेश से बंचित रह जाते है | उन्होंने बताया की बांगा जी के सराहनीये प्रयास से कई जरूरतमंद बच्चे अपना सपना साकार कर पाएंगे, साथ बांगा जी बताया की किताब के बिना किसी का सपना अधूरा नहीं रहना चाहिए और विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन के माध्यम सभी जरूरतमंद बच्चो की मदद की जाएगी |
विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन के सी एस आर प्रेजिडेंट दमन बांगा ने बताया की विक्टोरा रोजगार, स्वास्थ्य, वातावरण और शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा से प्रयासरत है और अनोखे पहल कर सेवा के साथ साथ सभी को प्रेरित करता रहता है |