मैन ऑफ़ दा मैच "करण चौहान"
Sports-खेल

करण चौहान ने मैन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार जीता

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी और वान्या क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । यह प्रैक्टिस मैच वान्या क्रिकेट के मैदान पाली में मैच खेला गया . इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने वान्या क्रिकेट अकादमी को 170 रन से हराया . इस मौके पर बी.सी.सी.आई. कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच  45-45 ओवर का था और रविन्दर फागना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया । रविन्दर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 45 ओवर में 9 विकेट पर 353 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए मुनीश खान 66 रन , पंकज ने 55 रन , इंजमुमल हक़ ने 54 रन , वंश कंबोज ने 49 रन बनाए | वान्या क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए अबबी ने 3 विकेट , हर्ष और दीपक व लड्डू और गौरव ने 1-1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वान्या क्रिकेट अकादमी ने 34.4ओवर में 10 विकेट में 183 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा . टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अबबी ने 62 रन , लड्डू ने  48 रन , हर्ष ने 23 रन बनाए । रविन्दर फागना  क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए . अंश सैनी और करण चौहान ने 3 -3 विकेट ली । मज़ीद खान ने 2 विकेट , इंजमुमल हक़ ने 1 विकेट ली . इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार करण चौहान को दिया गया (रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी)

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *