Uncategorized

हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव बने रवि चंदीला 

रवि चंदीला

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

हरियाणा यूथ कांग्रेस के चुनाव में सक्रियता और मेहनत करने वाले कार्यकताओं को फल मिलना शुरू हो गया है। आज यूथ कांग्रेस के संगठन ने भतौला फरीदाबाद निवासी रवि चंदीला को प्रदेश सचिव के पद से नवाजा गया है। रवि चंदीला इस मौजूदा कार्यकारिणी में फरीदाबाद के इकलौते कार्यकर्ता है जिन्हें यह पद मिला है। आपको बतां दे कि वर्ष 2021 में जुलाई से अगस्त के बीच जो यूथ कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव हुए थे। रिजल्ट आने के बाद 20 लोगों का चयन करके कमेटी को भेजा था जिसमें ेसे रवि चंदीला का चयन किया गया है। रवि चंदीला ने अपनी इस नियुक्ति पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कूष्णा अलावारु जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी,राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुडड जी,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव,प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक चौधरी,युवा कांग्रेस नेता अनिल चेची का दिल की गइराईयों से धन्यवाद किया है। रवि चंदीला ने कहा कि संगठन ने उनपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसे वो ताऊम्र टूटने नहीं देगें और पार्टी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडक़र मजबूती प्रदान करेगें।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *