फरीदाबाद सर्कल के नए सर्कल सचिव विनोद शर्मा सर्वसम्मति से चुने गए: एचएसईबी वर्कर यूनियन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनरतले सर्कल सचिव का उप चुनाव अधीक्षक अभियंता ऑपरेशन सर्कल सेक्टर-23 फरीदाबाद कार्यालय के प्राँगण में एचएसईबी वर्कर यूनियन की प्रदेश वार्ता समिति के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान मनोज कुमार सैनी व जयवीर मान उप-महासचिव की अध्यक्षता में शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ । जिसमें समस्त सर्कल से मौजूद बिजली कर्मचारियों ने बिना मतभेद के विनोद कुमार शर्मा को सर्व सम्मति से सर्कल फरीदाबाद का सर्कल सचिव चुना । इस मौके पर फरीदाबाद की चारों यूनिटों के सभी डेलीगेट्स (पदाधिकारी) अपने अपने नेताओं के साथ उपस्तिथ रहे जिसके बाद नवनियुक्त सर्कल सचिव विनोद शर्मा को संगठन व कर्मचारियों के कामों को ततपरता के साथ प्रमुखता से लेने के लिये शपथ दिलाई गयी ।
चुने गये नव नियुक्त सर्कल सचिव ने अपने सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए यूनियन के संविधान के तहत हृदय से सेवारत रहते हुए उनके कामों को तत्काल प्रभाव से पूर्वं कराने और सभी कर्मचारियों का मान सम्मान बरकरार रखने अपनी ओर से विश्वास दिलाया ।
राज्य कमेटी की ओर से प्रदेश उपप्रधान अनिल पहल व विजय यादव उप मुख्य संगठनकर्ता सहित पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा विशेष रूप से मौजूद रहे । फरीदाबाद की चारों यूनिटों में से ग्रेटर फरीदाबाद से प्रधान सुनील चौहान, सचिव रविदत्त शर्मा, ओल्ड व एनआईटी यूनिट फरीदाबाद यूनिट से सचिव लेखराज चौधरी व बृजपाल तँवर, बल्लभगढ़ यूनिट से प्रधान मदन गोपाल शर्मा, सचिव सुरेन्दर शर्मा सहित राजबीर शर्मा, धीरसिंह, शौकीन खान, जगदीश चौधरी, मुकेश, देवेंदर सैनी, वीरसिंह रावत, अजय शर्मा, बीर सिंह आदि सर्कल प्राँगण में भारी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे और सभी ने नए सर्कल सचिव विनोद शर्मा को फूल मालाएँ पहनाकर शुभकामनाएं दीं ।