आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पंजाब की तर्ज पर फरीदाबाद टोल मुक्त किया जाएगा: नरेश शर्मा प्रदेश प्रवक्ता आप
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा ने फरीदाबाद-दिल्ली सीमा पर स्थित बदरपुर बार्डर टोल प्लाजा लूट का एक महत्वपूर्ण खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बदरपुर बॉर्डर टोल की कुल लागत 320 करोड रुपए थी, जोकि 2010 में बनकर तैयार हुआ जिस पर आज 13 साल होने के बाद प्रतिदिन 1 लाख मोटर व्हीकल निकलते हैं, अगर 50 प्रति व्हीकल भी एवरेज प्राइस लगाया जाए तो 50 लाख रुपए से एक करोड रुपए एक दिन की टोल की कमाई है और 200 से 300 करोड रुपए हर साल बदरपुर टोल की कमाई है।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही फरीदाबाद को टोल मुक्त किया जाएगा जैसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक साल में 13 टोल फ्री किया, ऐसे ही हरियाणा में सरकार बनते ही 60 किलोमीटर का रूल लागू किया जाएगा और जो नाजायज टोल है उनको तुरंत प्रभाव से खत्म किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के व्यापार सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन गोयल ने भी जजिया कर पर फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री को खूब घेरा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री इस जजिया कर की वजह से ही सत्ता में आए और आज इस जजिया कर की लूट में अहम हिस्सेदारी निभा रहे हैं।
समाजसेवी अनशनकारी बाबा राम केवल ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को घेरते हुए चेतावनी दे डाली कि उनकी जजिया कर को लेकर याददाश्त कमजोर हो गई है जिसको लेकर वह याददाश्त बढ़ाने की दवाइयां केंद्रीय राज्य मंत्री को भिजवाएंगे।
आप प्रवक्ता नरेश शर्मा ने कहा कि टोल टैक्स को जजिया कर बात कर इसे समाप्त करने की कसमें खाकर सत्ता और मंत्री पद पाने वाले कृष्ण पाल गुर्जर फरीदाबाद से को चारों तरफ से टोल की जंजीरों में बांध दिया है। 2014 की लोकसभा चुनाव में कृष्ण पाल गुर्जर भाजपा प्रत्याशी थे तब उन्होंने अहम मुद्दों में टोल टैक्स को मुगलों से जोड़ते हुए इसे जजिया कर बताते हुए सत्ता में आने पर इसे खत्म करने का ऐलान किया था। कृष्णपाल गुर्जर सार्वजनिक सभा में भी इस जजिया कर को समाप्त कर राम राज्य जैसा शासन लाने के दावे करते थे। बीजेपी की सत्ता में आने पर उन्हें नितिन गडकरी सहयोगी के रूप में सडक़ परिवहन राज्य मार्ग का राज्य मंत्री बनाया गया, मंत्री बनते ही जजिया कर उन्हें बहाने लगा चुनाव के पहले के वादे भुलाते हुए उन्होंने जजिया कर को फरीदाबाद के चारों बांधे जाने का फैसला ले लिया उनके ही कार्यकाल में फरीदाबाद से गुजरने वाले नेशनल हाईवे को सिक्स लेन करना शुरू करें किया गया 600 करोड़ का यह प्रोजेक्ट शुरू होने की कुछ दिन बाद ही उन्हें नितिन गडकरी के मंत्रालय से अचानक हटा दिया गया।
कांग्रेस की जमाने में जो टोल टैक्स औसत 1.75 पैसे प्रति किलोमीटर होता था अब चार रुपए प्रति किलोमीटर से भी ज्यादा हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बायोलॉजी के अनुसार नियम कम 60 किलोमीटर पर ही टोल प्लाजा स्थापित किया जा सकता है लेकिन गुर्जर को जजिया कर से इतना प्यार हुआ कि उन्होंने फरीदाबाद, पलवल और होडल में से हटकर गदपुरी कर दिया और फरीदाबाद में गुडग़ांव की ओर से आने वाले वाहनों में बंधवाड़ी पर जजिया कर वसूला जाता है, दिल्ली से मथुरा जाने वालों को पहले तो बदरपुर बॉर्डर पर जजिया कर चुकाना पड़ता है फिर गदपुरी टोल प्लाजा पर मात्र 32 किलोमीटर के बाद एक और फिर होडल-कोसी की सीमा पर टोल प्लाजा स्वागत करता है। कांग्रेस के जमाने में गदपुरी और होडल की जगह केवल औरंगाबाद में टोल प्लाजा होता था और उसमें शुल्क भी वर्तमान दिनों से लगभग आधा वसूल जाती थी पृथला की ओर से आने वाले गदपुरी नाके पर जेब ढीली करते हैं, सोहना रोड पर भी पाखल टोल प्लाजा जो की 20 वर्ष से ज्यादा हो गए उसे पर भी लोगों को जेब ढीली करनी पड़ती है। जनता की लूट वाले जजिया कर खुद को सत्ता में आते ही टोल प्लाजा पर में मनोहर सरकार ने गौरव यात्रा निकाली थी।
श्री शर्मा ने एक बार फिर कहा कि आम की सरकार बनी तो फरीदाबाद को टोल टैक्स मुक्त कर दिया जाएगा।