Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रेडियो की कार्यप्रणाली और संरचना सीखी

फरीदबाद,जनतंत्र टुडे

जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग ने विद्यार्थियों का ऑल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली का शैक्षणिक दौरा कराया।  बीएजेएमसी विभाग के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने इसमें भाग लिया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को ऑल इंडिया रेडियो की कार्यप्रणाली और संरचनाओं के बारे में जानकारी देना रहा।
इस दौरे के माध्यम से छात्रों को स्टूडियो, नियंत्रण कक्ष और आकाशवाणी स्टूडियो में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के कार्य का व्यावहारिक अनुभव मिला। छात्रों को ऑल इंडिया रेडियो के कर्मचारियों से मिलने और बातचीत करने का भी मौका मिला। छात्रों ने स्टूडियो उपकरणों से संबंधित नवीनतम तकनीकों की भी जानकारी ली। छात्रों ने रेडियो स्टेशनों पर लाइव कार्यक्रम व रेडियो प्रसारण से संबंधित तकनीकी पहलुओं को भी समझा।
डिजिटल की दुनिया में समझा आकाशवाणी का महत्व ऑल इंडिया रेडियो टीम के सदस्यों ने छात्रों से इस डिजिटल दुनिया में आकाशवाणी के महत्व के बारे में बात की। छात्रों को सटीक ज्ञान और जानकारी के लिए ऑल इंडिया रेडियो सुनने के लिए प्रेरित किया।यह दौरा संवादात्मक और सार्थक रहा। जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के महत्व के बारे में जाना और इसके कार्य और संरचना को समझा। अंत में विद्यार्थियों ने आकाशवाणी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मेरी माटी-मेरा देश’ का भी आनंद लिया। आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) और उनके समूह के लाइव प्रदर्शन ने यात्रा को यादगार और उल्लेखनीय बना दिया।
यह दौरा संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग डीन प्रोफेसर डॉ पूनम सिंगल एवं विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह के मार्गदर्शन व विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. तरूणा नरूला और प्रोडक्शन असिस्टेंट पंकज सैनी की देखरेख में किया गया। जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी, वाईएमसीए के कुलपति प्रोफेसर एस. के. तोमर और कुलसचिव  डॉ सुनील गर्ग ने  सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए हुए कहा की भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक दौरों का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि मीडिया विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपोज़र मिलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *