
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस द्वारा विद्यालय में Veer Gatha Project 5.0 के अंतर्गत एक प्रेरणादायी गतिविधि का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वीरता, शौर्य, राष्ट्रसेवा एवं बलिदान की भावना को मजबूती प्रदान करना था। कार्यक्रम में बच्चों को परमवीर चक्र, अष्ठमी वीरता पुरस्कारों, हमारे सैनिकों के बलिदान, युद्ध नायकों की कथाओं तथा देशरक्षा के वास्तविक अर्थ के बारे में अवगत कराया गया ताकि वे समझ सकें कि राष्ट्र की सुरक्षा में लगे वीरों का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विद्यार्थियों ने साहसिक कहानियों पर आधारित निबंध, पोस्टर, नारे, कविताएँ और लघु प्रस्तुतियाँ तैयार कर अपनी भावनाएँ अभिव्यक्त कीं जिससे उनमें नैतिक मूल्यों, राष्ट्रभक्ति और संवेदनशीलता का विकास हुआ। विद्यालय में आयोजित गतिविधियों में विद्यार्थियों ने कविता, निबंध, पेंटिंग, Poem, मल्टी मीडिया प्रस्तुतिकरण, ऑडियो वीडियो, कहानी कथन आदि के माध्यम से भारत के बहादुर योद्धाओं, Gallantry Award Winners तथा महान स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन यात्राओं, सैन्य रणनीतियों और प्रेरक घटनाओं को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।
प्राचार्य मनचंदा और प्राध्यापिका दीपांजलि ने बताया कि वीर गाथा 5.0 के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विशेष रूप से निम्न विषयों पर अपने प्रोजेक्ट तैयार किए जैसे वीरता पुरस्कार प्राप्त योद्धाओं की जीवनगाथाएँ एवं उनसे सीखे मूल्य, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति को संजोने के प्रयास, भारत के योद्धाओं की अदम्य भावना एवं सैन्य रणनीतियाँ, ऐतिहासिक वीरों जैसे पृथ्वीराज चौहान, छत्रपति शिवाजी, खारवेल, 1857 के वीर योद्धाओं आदि से प्रेरणा। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन दीपांजली शर्मा PGT शारीरिक शिक्षा द्वारा किया गया तथा शैक्षणिक मार्गदर्शन और कार्यान्वयन में अध्यापकों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य मनचन्दा ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि देश के लिए अपना सब कुछ निछावर करने वाले वीरों की गाथाएँ आने वाली पीढ़ियों के लिए उजाला बनती हैं और विद्यालय का दायित्व है कि इन मूल्यों को सतत गतिविधियों के माध्यम से बच्चों तक पहुँचाया जाता रहे।



