Uncategorized

जरूरत मंद गरीब परिवारों के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में कारगर सिद्ध हो रही हैं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना : एसडीएम त्रिलोक चंद

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद के शहरी क्षेत्र में गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृत संकल्प बद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹180000 से कम है उन परिवारों की आजीविका के साधनों में वृद्धि करने के लिए अंत्योदय मेला लगाया गया है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। वहीं सरकार जनसेवा को समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति के उत्थान में सराहनीय व उल्लेखनीय कदम उठा रही है।

मेले में आवेदक ये लाएं जरूरी दस्तावेज़:-

एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में आवेदक ये दस्तावेज़ जरूर लाए। परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता कॉपी, पासपोर्ट साइज़ फोटो, वोटर कार्ड आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस मेले में लगभग 18 विभाग, जिनमें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम निदेशालय, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, रोजगार विभाग हरियाणा, मंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद, उद्यान विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम कार्यालय, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्त एवं विकास निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज हरित मत्स्य पालन विभाग हरियाणा कौशल विकास द्वारा कोई भी आवेदक जो किसी भी कारण से अपनी पढ़ाई लगातार नहीं कर पाया है। उनको हरियाणा कौशल विकास निगम द्वारा 3 से 6 महीने के फ्री कोर्स करवाए जा रहे  हैं और उनको सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। ताकि उनको रोजगार प्राप्त हो सके, हरियाणा डेयरी विकास सरकारी प्राधिकरण लिमिटेड , हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा ब्यूटी केयर प्रशिक्षण व सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण, कथक कंप्यूटर प्रशिक्षण युवक व युवतियों को फ्री प्रशिक्षण दिया जाता है। पशुपालन और डेयरी विभाग, सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड सहित अन्य विभागों ने मेले  अपने अपने स्टाल लगाए हैं। जहां उन्होंने विभागों की योजनाओं के स्टाल का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदान की जा रही सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर एसडीएम पंकज सेतिया, सीएमजीजीए श्रुति शर्मा, सीएमजीजीए आशीष जैन, तहसीलदार नेहा सहारन, नायब तहसीलदार सुरेश, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार करण सिंह सहित मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान मेला से सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारी गण और अंत्योदय परिवारों के आवेदक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *