Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

निःशुल्क विधिक सेवाओं का उठाएं लाभ

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार सैक्टर अट्ठाइस के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सेवाओं के प्रति छात्रों को जागरूक करने एवम विधिक सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय की बायोलॉजी प्रवक्ता मुक्ता और विद्यार्थियों ने विभिन्न लीगल इश्यूज जैसे मौलिक अधिकार, ह्यूमन राइट्स, परित्यक्ता महिलाओं और बच्चों के अधिकार, ड्रग डिएडिक्शन, भ्रूण हत्या, राइट्स ऑफ डिसेबल्ड पर्सन्स, प्रोटेक्शन ऑफ वोमेन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस, सेक्सुअल हैरेसमेंट, राइट्स ऑफ सीनियर सिटीजन आदि विषयों पर पोस्टर और पेंटिंग्स बनाकर स्टॉल सजाया।

इस अवसर पर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, पैनल अधिवक्ता, अध्यापक एवम विद्यार्थियों ने सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यालय के लीगल लिटरेसी क्लब के स्टॉल का अवलोकन किया और जे आर सी एवम एस जे ए बी द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रशंसा की। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि सरकार द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में लीगल लिटरेसी प्रकोष्ठ और लीगल लिटरेसी क्लब स्थापित किए गए है ताकि बच्चों को निःशुल्क लीगल परामर्श और ज्ञान उपलब्ध हो सके। प्राचार्य मनचंदा ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि विधिक साक्षरता मिशन के माध्यम से विधिक सेवाओं का प्रसार करें तथा सभी के लिए न्याय के लिए आवश्यकता होने पर इन का उपयोग भी करें।

प्राचार्य मनचंदा ने स्टॉल प्रबंधन में जुटी सभी छात्राओं और छात्रों तथा बायोलॉजी प्राध्यापिका मुक्ता और गीता का सुंदर संयोजन के लिए आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *