डी. सी. विक्रम सिंह
Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

डॉ.भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना में अब सभी वर्गों के छात्रों को मिलेगी छात्रवृति : डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

डीसी विक्रम सिंह ने  बताया कि डा. बी आर अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति संशोधित योजना के वर्ष 2022-23 में छात्र / छात्राओ की छात्रवृति हेतु ऑन-लाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट https://schemes.haryanascbc.gov.in पर प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10.02.2023 निश्चित की गई थी। वर्ष 2022 2023 में प्राप्त जिन आवेदन पत्रों में त्रुटि पाई गई थी ऐसे आवेदन पत्रों को त्रुटि के कारण सहित सैन्ड बैक कर दिया गया था। ऐसे छात्र / छात्रा अपने सैन्ड बैक आवेदन पत्र में दर्शाई गई त्रुटि को https://schemes.haryanascbc.gov.in की ऑन-लाईन साईट पर Citizen Login के ऑपशन पर जाकर स्वयं व सी.एस.सी सैन्टर / अंत्योदय केन्द्र के माध्यम से पर सरल आई.डी. व पासवर्ड 123456 भरकर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। दिनांक 30.04.2023 तक त्रुटि दूर करके आवेदन पत्रों को ऑन-लाईन कर सकते है। इस दौरान यदि कोई भी छात्र / छात्रा अपने आवेदन पत्र की त्रुटि दूर नहीं कर पाया तो उस आवेदन पत्र को निश्चित तिथि के बाद रद्द माना जायेगा। जिनके लिये निम्न विवरण शर्तों का पालन किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत छात्र / छात्रा द्वारा पास की गई कक्षा की मार्कशीट, रिहायशी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता, अगली कक्षा का आई.डी कार्ड तथा माता-पिता या अभिभावक की 04 लाख से कम का आय प्रमाण होना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकरी के लिये जिला कल्याण अधिकारी, कार्यालय कमरा न0 408–409, चौथी मंजिल लघु सचिवालय सैक्टर 12 में 0129-2285175 पर सम्पर्क कर योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *