एक हजार विलंब शुल्क सहित अब 10 फरवरी तक करें आवेदन
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी/सी.टी.पी./रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) परीक्षा मार्च-2022 के लिए विलंब शुल्क 1000 रुपए सहित ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 10 फरवरी, 2022 कर दी गई है। परीक्षार्थी समय रहते बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना सुनिश्चित करें।
डी.सी जितेंद्र यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से संबन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com