
विद्यार्थी एवं स्थानीय व्यक्ति दलीय की बोरियों के साथ
जनतंत्र टुडे.
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष आराधना के साथ सरकारी विद्यालय पन्हेरा खुर्द के छात्रों द्वारा इस अवसर पर देवाश्रय गौशाला नीमका में 20 बोरी दलिया प्रदान किया गया। जहां पर डी.एस फाउंडेशन के द्वारा बेसहारा पशुओं की सेवा के साथ-साथ उनका इलाज भी पूरी तरह से किया जाता है . गोपाल शास्त्री ने बताया विद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर पूर्व में भी इस तरह के कार्य करते रहे हैं विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु चौधरी व विद्यालय की प्रधानाचार्य रेणु शर्मा के कार्यों से प्रेरित होकर अपने घरों से अनाज एकत्रित कर और उसका दलिया बनवा कर बेसहारा पशुओं के लिए पहुंचाया। विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापकों का भी इसमें बढ़-चढ़कर योगदान रहा इस अवसर पर गांव के लोग भी उपस्थित रहे।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com






