‘साहित्य समीक्षा कैसे करें’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता के संरक्षण में आयोजित किया गया। कार्यशाला का प्रारम्भ सुश्री पूनम शर्मा के मंच संचालन द्वारा किया गया। डॉ. सचिन गर्ग (कंप्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष) ने स्वागत भाषण दिया एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) रश्मि अग्रवाल ,मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज को गुलदस्ता भेंट किया। एस एफ एस प्रभारी डॉ. संजीव गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्रों को ऐसे आयोजनों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया क्योंकि ये आयोजन उनके समग्र व्यक्तित्व को निखारने में मदद करते हैं।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद में प्रोफेसर (डॉ.) रश्मि अग्रवाल (कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग) थीं। उन्होंने हमें बताया कि अपने शोध की योजना कैसे बनानी चाहिए और कैसे अनुसंधान पद्धति पाठकों को अनुसंधान में उपयोग किए जाने वाले दृष्टिकोण और विधियों को समझने की अनुमति देती है।
कार्यक्रम का समापन सुश्री पारुल सिंगला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। लगभग इस कार्यक्रम में बीसीए, बी वोक और एम एस सी कंप्यूटर साइंस के 80 छात्रों ने भाग लिया है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सचिन गर्ग थे। सत्र अत्यधिक संवादात्मक था।