Faridabad - फरीदाबाद

अग्रवाल महाविद्यालय की छात्रा नेहा ने इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग में जीता सिल्वर मैडल

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

दूसरे बाकू इंडियन ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2022 का आयोजन जो दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में हुआ l अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ की किक बॉक्सर नेहा सैनी (एम. कॉम फाइनल) ने मिजोरम और जॉर्डन की टीम को मात देकर फाइनल में जगह बनाई l जिसमें नेहा सैनी का मुकाबला कजाकिस्तान की खिलाड़ी के साथ खेला और रजत पदक प्राप्त किया, वहीं महाविद्यालय के नितिन (बी.बी.ए) प्रथम वर्ष ने कांस्य पदक हासिल कर
महाविद्यालय जिले व राज्य का नाम संपूर्ण राष्ट्र में रोशन किया l महाविद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य कामना की l प्राचार्य जी ने कहा कि केवल मेहनत,
लगन, धैर्य ही सफलता का मूल मंत्र है जो जीत का दृढ़ संकल्प मन में रख कर परिश्रम करता है उसे लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता l इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता मैडम कमल टंडन, शारीरिक शिक्षक डॉ जगबीर सिंह व श्री मोहित हुड्डा मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *