6 लाइन पुल के कार्य का निरक्षण करते हुए तिपरचंद शर्मा जी
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे ,हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा जी गुड़गांव कैनाल पर सेक्टर 3 में बनाये जा रहे 6 लाइन पुल के कार्य का निरक्षण करने पहुचे . तिपरचंद शर्मा जी के साथ मे सी.एम. विंडो के एमिनेंट सदस्य श्री पारस जैन जी भी निरिक्षण करने सेक्टर 3 पहुचे . यह रोड जल्द ही आम जनता के लिए खुलेगा . अंतिम चरण में फिनिशिंग का कार्य जोरो से चल रहा है। बल्लबगढ विधानसभा और फरीदाबाद विधानसभा को जोड़ने का काम करेगा यह 6 लाइन पुल , आवागमन होगा आसान
किसी भी समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 8595829963
shreyashpanchal612@gmail.com