
मूलचंद शर्मा जी पदाधिकारियों को लाला लाजपतराय जी की जयंती पर सन्देश देते हुए
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे , हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा जी देश पर कुर्बानी देने वाले लाला लाजपतराय जी की जयंती समारोह के लिए फरीदाबाद सेक्टर 11 के भाजपा कार्यालय पहुँचे, उन्होंने बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों के साथ लाला लाजपतराय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, उन्होंने कहा कि देश की खातिर अपने जीवन को अर्पित करने वाले लाला लाजपतराय जी का जीवन सामाजिक कार्यो और देश को आजाद कराने के लिए आंदोलन करने में बीता,अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा देकर देश के नोजवानों को दिया था देश भक्ति का संदेश, परिवहन मंत्री ने कहा की देश के युवा लाला लाजपतराय जी जैसे महानपुरुष से ले देश भक्ति का ज्ञान एवं देश की तरक्की में दे भागीदारी
किसी भी समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयष पांचाल :- 8595829963
jantantratoday2022@gmail.com







