जान बचाओ – इतिहास बनाओ – जन्नत खत्री
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
मोटिवेशनल स्पीकर व Teacher Cool (Physics) की फाउंडर जन्नत खत्री द्वारा हीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिगांव में सड़क सुरक्षा- जीवन सुरक्षा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सड़क दुर्घटना से
बचाव को लेकर जागरूकता अभियान के साथ साथ युवा अपने सपनों को कैसे पूरा करे उसके ऊपर मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जन्नत खत्री ने सभी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते
रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज का युवा शक्ति और धैर्य का भंडार है जिसे उड़ान भरने से कोई नहीं रोक सकता। सभी को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम बताए और जागरूक किया कि “सड़क सुरक्षा – जीवन सुरक्षा”
के मूल मन्त्र को अपनाते हुए , जब भी वाहन चलायें, गति पर नियन्त्रण रखे, हेल्मेट लगा कर चलें और यातायात के नियमों का पालन करें। आज जागरूकता के अभाव के कारण न जाने कितने लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। यातायात
नियमों,सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता रहने ,हेलमेट लगाने ,नशे में गाड़ी ना चलाने, सरकार द्वारा Good samaritan नीति के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मिलने वाले सहायता के बारे में अवगत
कराया गया। हरियाणा सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य व एन॰एस॰एस॰/ वाय॰आर॰सी॰ के प्रभारी डॉ दुर्गेश ने बताया की सडक़ नियमों का पालन करने से बहुत सी जिन्दगियां बच सकती है क्यूँकि एक छोटी सी भूल पूरे घर को बिखेरकर रख देती है। उन्होनें बताया कि घर से निकलते समय वाहन के टायरों की हवा और तेल पानी की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए। इसके अलावा ब्रेक और क्लच की भी समय पर जांच करवा लेनी चाहिए। उन्होनें बताया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन और मोबाईल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए तथा हमेशा सीट बेल्ट लगानी चाहिए और मुड़ते समय हमेशा इंडीकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होनें बताया कि कि अंधरे में चमकने वाली रेडियम स्ट्रिप को वाहनों पर लगाकर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होनें खास तौर पर आपातकाल के समय की जरूरी हिदायतों के बारे में जानकारी दीं। उन्होनें बताया कि सरकार सडक़ दुर्घटनाएं रोकने और लोगों की जान बचाने का काम अकेले नहीं कर सकती। इसके लिए नागरिकों,गैर सरकारी संगठनों और मीडिया व जागरूकता के लिए विद्यार्थियों की मदद की जरूरत है। डॉ दुर्गेश ने बताया की भारत में प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं। जो कि दुखद है। उन्होंने बताया की आगे भी इसी तरह रोज़ाना सड़क सुरक्षा व मोटिवेशनल कार्यक्रम पूरे फ़रीदाबाद में आयोजित होंगे। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (परिवहन मंत्री, हरियाणा सरकार) व ज़िला उपायुक्त श्री विक्रम जी व RTA श्री जितेन्द्र गहलवात जी के दिशानिर्देशन में सोनू नव चेतना फ़ाउंडेशन, टीचर कूल,
संभार्य फ़ाउंडेशन, जज़्बा फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर आयोजित किए जाते रहेंगे।
महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या संध्या सूद जी व प्राध्यापक दीप्ति, कुसुम, परशुराम, डॉ कृष्ण कुमार आदि स्टाफ़ सदस्यों ने डॉ दुर्गेश व जन्नत खत्री का स्वागत किया और कार्यक्रम के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने बताया की विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय हमेशा कार्यरत है और नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा पूर्ण विश्वास है कि डॉ दुर्गेश व जन्नत खत्री के नेतृत्व में सुरक्षित सड़क यातायात हेतु जागरूकता अभियान सफल साबित होगा और युवाओं का भविष्य भी बनेगा।