माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर निगमायुक्त जितेन्द्र दहिया के निर्देश पर नगर निगम फरीदाबाद ने सेवा पखवाड़ा की शुरूआत की गई
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
सेवा पखवाड़ा की शुरूआत के लिए पहले 5 वार्ड सफाई के लिए चिन्हित किए गए। सफाई अभियान के लिए 5 टीमें बनाई गई जिसमें एक नोडल आफिसर, एक सीनियर आफिसर, मास्टर ट्रेनर्स, वलंटियर्स और निगम कर्मचारियों को शामिल किया गया है। यह सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
नगर निगम फरीदाबाद द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत बल्लभगढ़ जोन में आज वार्ड नं 38 में गुप्ता होटल मेन पुलिया से मेघा विशेष सफाई अभियान की शुरुआत माननीय कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार श्री मूलचंद शर्मा द्वारा की गई जहां पर श्री मूलचंद शर्मा जी और उनके समर्थकों ने जगह-जगह सफाई की और पौधारोपण भी किया। सेवा पखवाड़ा सफाई अभियान के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स एकता रमन, श्री सुनील सफाई दरोगा अजित सिंह, श्री ब्रिजमोहन शर्मा का भी पूरा सहयोग रहा।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वार्ड नं. 7 सारन चौक पर आदरणीय विधायक श्रीमान नीरज शर्मा जी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्रीमान गौरव अंतिल ने झाडू लगाकर विशेष सफाई अभियान की शुरूआत की और कूड़े के ढेरों को उठवाया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर्स रितु अरोड़ा, पिंकी बरार, श्री मोहित, श्री रवि तथा 40 सफाई कर्मचारियों, इको ग्रीन सुपरवाईजर, एएसआई कमल हंस, विशाल, हुक्म सिंह, अजीत सिंह रावत ने भी सफाई अभियान में अपना पूरा सहयोग दिया।
इसी तरह वार्ड नंबर 23 सूर्य विहार फेस वन में विशेष सफाई अभियान चलाया जिसके मुख्य अतिथि तिगांव विधानसभा के विधायक राजेश नागर, फरीदाबाद के अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलड़िया तथा विधायक के साथ आए हुए लोगों ने अपने हाथों से झाडू लगाकर कूड़ा-कर्कट को उठाया और कूड़े की गाड़ियों में डाला। इस मौके पर प्रमोद मनोचा, श्रीमति मीना खन्ना, श्री दीपक फरीदाबाद नगर निगम हेड र्क्वाटर आरएस दहिया ने भी सफाई अभियान में अपना पूरा सहयोग किया।
वहीं सेवा पखवाड़ा सफाई अभियान के अंतर्गत श्रीमति सीमा त्रिखा ने वार्ड-17 एसजीएम नगर स्थित मस्जिद चौक, एफ ब्लाक एनएच-3, जी ब्लाक एनएच-3 में सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाई। इस मौके पर उनके साथ मुख्य अभियन्ता बी.के. कर्दम, मास्टर ट्रेनर्स अनिल शर्मा, श्रीमति मोनिका शर्मा, श्री पूजा बहल, श्री विरेन्द्र का भी भरपूर सहयोग रहा।