Faridabad - फरीदाबाद

कैंसर से बचाव के उपाय बता कर जागरूक किया

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

इनरव्हील इंडसट्रियल् टाऊन फरीदाबाद ने द राइजिंग तमसो माँ ज्योतिर्गमय संस्था के संतोष नगर सेंटर पर गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के सहयोग से आवश्यकता वाली निर्धन महिलाओं के लिए फ्री मैमोग्राफि टेस्ट का आयोजन किया जिसमे 25 से अधिक 40 वर्ष की महिलाओ का फ्री टेस्ट करवाया गया एवम ब्रेस्ट कैंसर से बचने के उपाय भी बताये गए। इस अवसर पर इनरव्हील की प्रेसिडेंट संदीपिका वाशिष्ठ, अन्य सदस्य नेन्सि बब्बर, मनीता सिंघला, निधि गुप्ता व अल्का सिंघल ने अपने अपने विचारों से आई हुई सभी महिलाओ को जागरूक किया। प्रेसिडेंट संदीपिका वाशिष्ठ जी ने आई हुई सभी महिलाओ को ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, उसको रोकने के उपाय एव्ं यदि हो जाए तो बिना घबराये उसका इलाज करवाने के तरीके भी बताए। संस्था की ओर से नेन्सि बब्बर जी व अलका सिंघल जी ने बताया की आज भी महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के बारे मे बात करने से कतराती हैं और इसी कारण से इनकी संस्था प्रयास करती हैं जहा तक हो पाए ये वहा पहुँच कर इस परकार के टेस्ट करवाके लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती हैं। द राइजिंग की तरफ से कृष्णावती जी एवम नूतन मैडम ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवम आगे भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करते रहने की आशा की। कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए द राइजिंग संस्था के सभी सदस्यों, फाउंडर अध्यक्ष तरुण शर्मा, फाउंडर
मेंबर रविंद्र कुमार मनचंदा ने सुंदर आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *