वीर शहीदों को सदा रखे याद ,जिनके संघर्षों के कारण हम हुए आजाद : राजेश नागर
भारत में चल रहे आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर 73वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर तिगांव से भाजपा के विधायक राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्राणायाम सोसाइटी में झंडा फहराया । इस मौके पर सोसाइटी के सभी गणमान्य लोगों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया । इस मौके पर विधायक ने उन शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन शहीदों की बदौलत है जो आज हम आजाद भारत की खुली हवा में सांस ले रहे हैं । हमें उन्हें सदा याद रखना चाहिए। साथ ही साथ विधायक ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी l