38वीं हरियाणा राज्य स्तरीय योगासन खेल चैंपियनशिप का होगा आयोजन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ एवम योगा फेडरेशन ऑफ फरीदाबाद के संयुक्त तत्त्वाधान में 38वीं हरियाणा राज्य स्तरीय योगासन खेल चैंपियनशिप का प्रारंभ कल दिनांक 27 अगस्त 2022 को अग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 फरीदाबाद में प्रातः 9:00 बजे होगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष श्री देवेंद्र गुप्ता एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोच ब्रह्मा कुमार ज्योति कुमार छाबड़ा द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा स्टेट योगा एसोसिएशन एवं योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के संरक्षण में किया जा रहा है। अग्रवाल
महाविद्यालय बल्लभगढ़ के प्राचार्य डॉक्टर कृष्णकांत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के जूनियर एवं सब जूनियर ग्रुप के लगभग 500 योगी (बाल एवं बालिका) भाग लेंगे। ज्ञात हो कि सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में ऑनलाइन माध्यम से पहले ही 21 एवं 22 अगस्त को आयोजित की जा चुकी है। पुरस्कार वितरण 27 अगस्त 2022 को ही प्रतियोगिता के समापन पर किया। अग्रवाल पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 के सचिव श्री विजय सिंगला ने बताया कि प्रतिभागी खिलाड़ियों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से कर दी गई है। हरियाणा स्टेट योगा एसोसिएशन एवं योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी भी कल प्रतियोगिता में उपस्थित रहेंगे।