सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर में हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी महोत्सव:राजेश भाटिया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया! शाम 6:00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कटियाल , सुरेंद्र शर्मा, कुलदीप तेवतिया, बेगराज नागर, आशुतोष गर्ग, सीमा सीतोरिया, नंदराम पाहिल, परविंदर सिंह,हरीराम किरार, हातम आधाना, अधिवक्ता राजेश रावत द्वारा जोत प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया!इस अवसर पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि मंदिर के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की झांकियां तैयार की गई। जिसमें विहारी जी के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाया गया निधि वन, कारागार, 56 भोग, माता वैष्णो देवी की गुफा व कान्हा जी का झूला विशेष आकर्षण का केंद्र रहे मुख्य झांकी अंगद जी द्वारा रावण के दरबार में अपनी पूंछ से स्वयं के लिए सिंहासन तैयार किया।मंदिर में कान्हा जी के दर्शन करने के लिए व झांकियों का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में भक्तजन आए मंदिर खचाखच भरा रहा मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष रूप से प्रबंध किया गया वर्दीधारी स्वयंसेवकों द्वारा लगातार 7 घंटे तक सेवा दी गई मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया , वरिष्ठ उप प्रधान अमर बजाज ,प्रचार मंत्री रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा,सोमनाथ ग्रोवर ने सभी श्रद्धालुओं का एवं अतिथि गणों का पटका पहनाकर स्वागत किया सेवादार विजय अरोड़ा, विकास भाटिया, अनिल अरोड़ा, अजय शर्मा, प्रेम कुमार, तिलक भाटिया, राकेश खन्ना, भरत कपूर, सचिन भाटिया, मनोज रतड़ा, संजीव रतड़ा, अनिल चावला, जतिन गांधी, गौरव गुलाटी, संदीप कुमार, रविंदर गुलाटी, यस छाबड़ा, संतोष कुणाल वर्मा का प्रधान जी ने निष्काम सेवा के लिए आभार व्यक्त किया