Faridabad - फरीदाबाद

मेगा जॉब फेयर के अंतिम दिन 50 छात्र / छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में 9 से 18 अगस्त 2022 तक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस मेगा जॉब फेयर के अंतिम दिन 17 अगस्त 2022 को आईपीसीए-सीएक्स इंडिया के सहयोग से महाविद्यालय सभागार में कैंपस भर्ती अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ कृष्णकांत गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कैंपस प्लेसमेंट के लिए कुल 06 कंपनियां- जस्ट डायल, बायजूस, पासुको, श्री राम लाइफ इन्शुरन्स, सीएक्स इंडिया और डिजिटल वेदा आईं। इस अभियान में बीकॉम, बीसीए, बिवॉक, बीबीए, बीएससी एवं बीए के पास आउट छात्रों ने भाग लिया। कंपनियो की तरफ से श्री एकांत गर्ग जस्ट डायल से, श्री मनोज कुमार सिंह -सी एक्स इंडिया, श्री आनंद दयाल – सी एक्स इंडिया, मैडम प्रिया तथा श्री विवेक कुमार – श्री राम लाइफ इन्शुरन्स, श्री
प्रिंस- पसुको एविएशन ने छात्रों एवं छात्राओं के साक्षात्कार लिए और चुने गए छात्र/छात्राओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। छात्रों का उत्साह देखने लायक था। इंटरव्यू शुरू करने से पहले कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को कंपनियों के बारे
में जानकारी दी और यह भी बताया कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य तथा कंपनियों में उपलब्ध सभी अवसरों के बारे में बताया, जिसका वे भविष्य में लाभ उठा सकते हैं।यह आयोजन छात्रों के लिए ज्ञान और अवसरों से भरा रहा। साक्षात्कार दो तरह सेआयोजित किया गया, ऑनलाइन और ऑफलाइन। इस अभियान में 60 साक्षात्कार आयोजित किए गए। प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं चयनित छात्र/छात्राओं को उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी की देख रेख में किया गया। महाविद्यालय की तरफ से डॉ सचिन गर्ग, डॉ शिल्पा गोयल, पूजा ने भी इस कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *