रन फॉर तिरंगा’ रैली में हिस्सा लेते हुए विद्यार्थी
Faridabad - फरीदाबाद

‘रन फॉर तिरंगा’ रैली कर विद्यार्थियों ने चलाया जन-जागरूकता अभियान

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे देश में चलाये जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर जागरूकता लाने के लिए भारतीय विकास परिषद फरीदाबाद के सहयोग से शहर में ‘रन फॉर तिरंगा’ रैली का आयोजन किया। रैली में विश्वविद्यालय के 700 से ज्यादा विद्यार्थियों बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

 ‘रन फॉर तिरंगा’ रैली का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. एस.के. तोमर


रैली को कुलपति प्रो. एस. के. तोमर एवं कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग ने विश्वविद्यालय के कलाम चैक से रवाना किया। राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए यह रैली विश्वविद्यालय से निकलकर सेक्टर-7, 10 और 11 सहित आसपास के सेक्टरों से होती हुई विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। रैली में विश्वविद्यालय के फैकल्टी और स्टाफ के सदस्यों ने भी शामिल हुए। रैली को स्थानीय पुलिस प्रशासन का भूरपूर सहयोग मिला और लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों में देशभक्ति की भावना और राष्ट्र के प्रति समर्पण को देखकर बहुत अच्छा लगा। यह निश्चित रूप से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की सफलता में योगदान देगा। इस दौरान विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। रैली का संचालन डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. लखविंदर सिंह, निदेशक युवा कल्याण प्रो. प्रदीप डिमरी, प्रोक्टर प्रो. मुनीश वशिष्ठ और डिप्टी डीन डॉ. अनुराधा पिल्लई की देखरेख में किया गया।
इससे पहले विश्वविद्यालय से रैली की शुरूआत छात्र की तीन टुकड़ियों में हुई, जिसमें एनसीसी कैडेट और एनएसएस वालंटियर्स भी शामिल हुए। खेल अधिकारी डॉ सुनीता कोक, एनसीसी समन्वयक डॉ ओपी मिश्रा और डॉ शैलेंद्र सहित संकाय समन्वयक के नेतृत्व में प्रत्येक दल ने आसपास के सेक्टरों के अंदरूनी क्षेत्रों को कवर किया। छात्रों ने ‘रन फॉर तिरंगा’ में पूरे जोश और उत्साह के साथ ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘मेरा तिरंगा, मेरी शान’ के नारे लगाए और लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। 
विश्वविद्यालय में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने रैली का स्वागत किया और छात्रों को जलपान वितरित किया। इस अवसर पर उपस्थित भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों में राष्ट्रीय संगठन मंत्री राज कुमार अग्रवाल, सचिव राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश गर्ग, दिनेश अग्रवाल, बीएम अग्रवाल, तमन्ना अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल और पूनम गर्ग शामिल थीं।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की सफलता के लिए नुक्कड़ नाटक, कैंपस रैली, सेल्फी विद तिरंगा, ओपन माइक इवेंट और पिक्चर प्रदर्शनी जैसी गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है। ‘रन फॉर तिरंगा’ रैली भी इसी श्रृंखला की गतिविधियों का हिस्सा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *