6th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर -15 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच , रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने जीता मैच
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
6th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर -15 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविंदर फागना क्रिकेट क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड फरीदाबाद में खेला गया और यह मैच स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी को 96 रन से हराया I यह मैच 40 – 40 ओवर का था और स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ओवर 40 में 9 विकेट पर 153 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए समीर खान ने 51 रन, पार्थ भड़ाना ने 22 रन, सागर ने 16 रन, युवराज सिंह ने 14 रन बनाए I स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए नकुल ने 2 , रौनक और दीपांकर व ईशान और यश और यूहन ने 1 -1 विकेट ली I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी ने 21 ओवर में 4 विकेट पर 57 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आरव ने 34 रन, कृष ने 7 रन बनाए । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए समीर खान ने 2 विकेट, युवराज सिंह और अभिषेक ने 1 – 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समीर खान को दिया गया (रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी) एवं बेस्ट गेंदबाज मोहम्मद शनिब को दिया गया