पौधारोपण पखवाड़े का समापन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ में महर्षि विश्वविद्यालय रोहतक के निर्देशन पर वृक्षारोपण पखवाड़ा 14 जुलाई 2022 से 28 जुलाई 2022 को प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता की देखरेख में मनाया गया।
महाविद्यालय में कार्यरत विभिन्न इकाइयों जैसे एन.सी.सी., एन.एस.एस., एस.डी.जी.एस., वाई.आर.सी. और ‘स्वच्छता सेनानी’ के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वृक्षारोपण पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्थानों जैसे महिला थाना, ओल्ड एज होम, स्लम एरिया एवं गोद लिए गए स्कूलों के प्रांगण में पौधारोपण किया गया साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, कविता पाठ प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता,
क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, रैली व नुक्कड़ नाटक आदि से विद्यार्थियों तथा आसपास के समुदाय को पौधारोपण के महत्व के प्रति जागरूक किया। 28 जुलाई 2022 को वृक्षारोपण पखवाड़े के समापन समारोह का आयोजन किया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कांत गुप्ता रहे। इस अवसर पर उन्होंने अपने वक्तव्य में वृक्षों के महत्व, वृक्ष संस्कृति आदि हमारी सभ्यता के घोतक हैं आदि विषयों पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने बताया कि जिला वन विभाग अधिकारी द्वारा 500 पौधे महाविद्यालय को भेंट स्वरूप में मिले । जिन्हें अग्रवाल महाविद्यालय के प्रांगण तथा समुदाय पहुंच कार्यक्रम के अंतर्गत उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गएगांव शाहुपुरा, सुनपेड़, मलेरणा, सोतई व चंदावली में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया। 14 जुलाई से 28 जुलाई में हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा मैडम पूजा ने सबके साथ विस्तार पूर्वक सांझा की। समापन समारोह के अंत में भी विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए ताकि वे अपने आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाएं। इस अवसर पर डॉ. मनोज शुक्ला, डॉ. जयपाल सिंह, डॉ. अशोक कुमार निराला, डॉ. पूजा सैनी डॉ. रेखा सैन, डॉ. सारिका, सीमा मलिक और पूजा आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. पूजा सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन व अंत मे कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।