जिला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अटल भुजल योजना के बारे जागरूकता अभियान की शुरुआत: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा भेजे गए दल हंस रंग वाहिनी कला मंच करनाल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला फरीदाबाद में अटल भूजल योजना के तहत नुक्कड़ नाटक गीत रागनियां द्वारा जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ बुधवार से किया गया।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आगे बताया कि जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ ब्लॉक के गाँव कैली और सीकरी के स्कूलों में बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि अटल भूजल योजना के तहत ग्राम स्तर में जल कुशल प्रथाओं के लिए भूजल की कमी और सामुदायिक स्वामित्व पर सामान्य जागरूकता पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया। अटल भूजल योजना का उद्देश्य, कार्यक्रम की सफलता के लिए सामुदायिक भागीदारी को संलग्न करना है। यह न केवल गाँव के सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करेगा, बल्कि कृषि, घरेलू उपयोग और अन्य उपयोगों जैसे दैनिक उद्देश्यों में भूजल के उपयोग को विनियमित करने के लिए एक स्वामित्व भी लाएगा।
बुधवार को आयोजित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में टीम लीडर सोनी कुमार व टीम लीडर सुमित कुमार, कलाकार प्रमोद शर्मा, संजू पांचाल तथा अन्य कलाकार साथी शामिल रहे।