लाइनैस क्लब द्वारा साई धाम में पौधारोपण किया गया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी सेक्टर 86, के प्रांगन में लाइनैस क्लब द्वारा पौधारोपण समर्थ मिताली खन्ना (बागबानी एक्पर्ट) की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर लाइनैस क्लब के प्रधान ईशा गुप्ता ने बताया कि पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जिनके कारण ही हम सांस लेते हैं। पौधे लगाकर हमें एक सुख की अनुभूति होती है। उन्होंने सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड-पौधे का बहुत महत्व है। पेड-पौधे से ही ऑक्सीजन हमें मिलती है। इस तरह पेड-पौधे हमारे जीवन व प्रकृति के लिए बहुत उपयोगी है। जंगल कम होने से वर्षा कम होती, ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जिससे प्रकृति का सन्तुलन बिगड़ जाता है। जिससे बहुत सारी प्राकृतिक आपदाऐं आ सकती हैं। इस अवसर पर प्रिसिंपल बीनू शर्मा व लाइनैस क्लब के सदस्य सुधा गुप्ता, मोनिका गुप्ता, आरती गुप्ता, मीनाक्षी अरोड़ा, भावना अरोड़ा, प्रीति, अन्जू अरोड़ा, अनीता अवस्थी, वंदना मदान आदि ने इस में भाग लिया। इस पौधारोपण का कार्यक्रम साई धाम के अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता के निर्देशानुसार किया गया। उन्होंने सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रोत्साहित किया।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com