रक्तदान कर आप दे सकते हैं किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान: सीजेएम सुकिर्ती गोयल
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में व सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल के नेतृत्व में आज बुधवार को वुमन पावर के संस्थापक चांदनी आजाद अली के साथ मिलकर पैनल अधिवक्ताओं द्वारा जिला कोर्ट परिसर फरीदाबाद स्थित जिला बार रूम में ब्लड डोनेशन व आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने बताया कि इस ब्लड डोनेशन व आई चेकअप कैंप में आम जनता के साथ-साथ अधिवक्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की व रक्तदान भी किया। इस अवसर पर सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल खुद मौजूद रही व उन्होंने कैंप में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस तरह के आयोजित कैंप में जाना चाहिए और अपनी उपस्थिति दर्ज ज़रूर करवानी चाहिए। आपके एक छोटे से प्रयास से किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान प्राप्त हो सकता है।
सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुकिर्ती गोयल ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शरीर में कोई कमी या हानि नहीं होती और रक्तदान करने से डरना नहीं चाहिए। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान केपी तेवतिया, सचिव संदीप पाराशर, संजय गुप्ता, अर्चना गोयल, मीनाक्षी आंचल, चांदनी आजाद अली व उनकी पूरी टीम तथा रोटरी ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com