डीसी जितेन्द्र यादव
Faridabad - फरीदाबाद

फरीदाबाद में स्टाम्प विक्रेता करे आवेदन, अंतिम तिथि 11 जुलाई : जिलाधीश जितेंद्र यादव

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

जिलाधीश जितेंद्र यादव ने जिला में स्टाम्प पेपर विक्रेताओं के लिए 30 रिक्त पदों को भरने बारे आवेदन आमंत्रित किये है। आवेदन का विस्तृत विवरण शैक्षणिक योग्यता, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया व सामान्य निर्देश जिला फरीदाबाद की वेबसाइट https://faridabad.nic.in/ पर अपलोड कर दिए गए है। आवेदक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से दसवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदक जिस श्रेणी में आवेदन करेंगे उनको उस श्रेणी का प्रमाण पत्र व शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। सभी आवेदकों को कंप्यूटर का ज्ञान भी होना अनिवार्य है। आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए। आवेदक किसी भी केस में सजायाफ्ता नहीं होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आवेदक मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा दिवालिया न हो। कोई भी आवेदक एक ही आवेदन पत्र जमा कर सकता है। अधूरे भरे हुए तथा आयोग्य आवेदकों के आवेदन पत्र रद्द कर दिए जायेंगे।

साक्षात्कार कुल 25 अंकों का होगा। जिसका विवरण इस प्रकार है :- सामान्य ज्ञान -15, दसवीं पास -3, बारहवीं पास 4, बीo एo/एमo एo -5, व्यक्तिगत प्रभाव-5 अंको का होगा। जिलाधीश जितेंद्र यादव ने आगे बताया कि वेबसाइट पर अपलोड परफोर्मा भरकर आगामी 11 जुलाई तक ई-मेल आईडी drofbd@hry.nic.in पर भेजे। अथवा निर्धारित परफोर्मा में पूर्ण विवरण सहित आवेदन पत्र इस कार्यालय में जमा करवाए। उन्होंने आगे बताया कि इस से पूर्व में जमा करवाए गए आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहाकि आवेदकों द्वारा स्टाम्प एक्ट 1899 तथा सरकार द्वारा जारी अन्य हिदायतों की पालना सुनिश्चित करनी होगी। स्टाम्प विक्रेताओं के लिए  तहसील व् उप तहसील फरीदाबाद, बल्लभगढ़, बड़खल, मोहना, तिगांव, धौज,  दयालपुर व गोंछी आवेदन आमंत्रित किये गए है।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *