फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयर पर्सन ने किया आधुनिक तकनीकी सौंदर्य सेंटर का उद्घाटन
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
ग्रेटर फरीदाबाद के सैक्टर 85 इलाके में आज महिला आयोग की चेयर पर्सन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए आधुनिक तकनीकी सौंदर्य सेंटर का उद्घाटन किया । इस मौके पर उन्होंने सेंटर की संचालिका प्रिया ठाकुर को बधाई देते हुए यह संदेश दिया कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं चाहे वह नौकरी हो या बिजनेस। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे बॉबी कटारिया ने भी प्रिया ठाकुर ने भी प्रिय ठाकुर द्वारा फरीदाबाद में खोले गए पहले आधुनिक तकनीकी सौंदर्य सेंटर की सराहना करते हुए कहा की नेहा ठाकुर की तरह महिला को बिजिनेस के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। फरीदाबाद के सेक्टर 85 इलाके में आज खोले गए फरीदाबाद के पहले आधुनिक तकनीकी संदेश सेंटर की है । बता दें कि इस सेंटर का उद्घाटन करने के लिए महिलाएं की चेयरमैन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए रिबन काटकर इस सेंटर का उद्घाटन किया जिसके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में बॉबी कटारिया पहुंचे थे वही इस मौके पर महिला आयोग के चेयरमैन रेनू भाटिया ने नेहा ठाकुर को बधाई देते हुए कहा की अब महिलाएं अब किसी क्षेत्र में कमजोर नहीं है हर क्षेत्र में महिलाएं तरक्की कर रही हैं उन्होंने कहा की महिला आयोग की चेयर पर्सन होने के नाते उनके पास महिलाओं को कई प्रकार से प्रताड़ित करने के मामले सामने आते रहते लेकिन महिला को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए । इस मौके पर उन्होंने बताया की उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने भी इसी क्षेत्र से अपने करियर की शुरुआत की थी ।
उन्होंने बताया की उनकी छोटी उम्र में शादी हो गई थी लेकिन वह तरक्की करना चाहती थी और अमेरिका में सेटल होना चाहती लेकिन अमेरिका में सेटल होने के लिए नर्सिंग का कोर्स होना चाहिए या फिर ब्यूटीशियन होना चाहिए लेकिन उनके पास कोई कोर्स नहीं था तब उन्होंने भी ब्यूटीशियन का कोर्स किया और अपने करियर की शुरुआत की। वहीं उन्होंने बताया की 1994 में दिल्ली में उनकी मुलाकात किरण बेदी से हुई थी जिनसे उन्हें एक बात सीखने को मिली थी और बताइए किरण बेदी ने उनसे कहा था कि महिलाओं के हाथ में एक हुनर होना जरूर होना चाहिए चाहे वह कोई भी हुनर हो जिसके चलते महिलाएं कभी भी भूखी नहीं रह सकती वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती है। रेणु भाटिया ने बताया कि इसी हुनर के चलते आज प्रिया ठाकुर ने अपने पैरों पर खड़े होकर साबित कर दिया है की महिलाओं को अपने हाथ में एक हुनर जरूर रखना चाहिए । वहीं इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रिय ठाकुर ने बताया कि उनका यह सेंटर फरीदाबाद का पहला सेंटर है जहाँ पर वाजिब रेटों में आधुनिक तकनीकी सेंटर की संचालिका ने बताया कि उनके इस सेंटर में आधुनिक मशीनों से हर तरीके के फेशियल किये जाते है जैसे कि हाइड्रा फेशियल,वेबफायर फेशियल,एंटी एजिंग फेशियल,वाटर शाइन बेबिगलो, परमानेंट मेकअप माइक्रो सेटिंग ,लिप लिटरलाइजिंग,लिप्टिंग, हर तरीके के हेयर एक्सटेंशन आदि किये जाते है
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com