
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / सेक्टर-21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज पोलैंड और जापान से आए योग प्रशिक्षकों एवं मनोवैज्ञानिकों के एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जीवा लर्निंग सिस्टम की विशिष्ट शिक्षण पद्धति, नवीनदृष्टिकोण एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित मनोवैज्ञानिक ढांचे का गहन अध्ययन किया।
यह शैक्षिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की दिशा में एक सार्थक एवं महत्वपूर्ण पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य जीवा लर्निंग सिस्टम को वैश्विक स्तर पर सुदृढ़ बनाना, तथा विभिन्न देशों के शिक्षकों और विशेषज्ञों के बीच शिक्षण-पद्धतियों, अनुभवों और सांस्कृतिक दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना है।
उल्लेखनीय है कि मॉरीशस स्थित भूजोहरी कॉलेज के मैनेजर रामदास इलाइया ने जीवा लर्निंग सिस्टम के साथ पहले ही एग्रीमेंट किया है। इस समझौते के अंतर्गत अक्टूबर माह से मॉरीशस के कुछ शिक्षक जीवा पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षण हेतु आएंगे, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षण गुणवत्ता में और अधिक समन्वय एवं विकास की दिशा में नई राहें खुलेंगी।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जीवा लर्निंग सिस्टम की अनूठी शिक्षण प्रक्रिया, जीवन कौशल आधारित शिक्षा और वैदिक मूल्यों से प्रेरित समग्र विकास मॉडल की सराहना की। उन्होंने छात्रों के लिए तैयार किए गए प्रायोगिक शिक्षण वातावरण और व्यक्तिगत मार्गदर्शन की पहल को भी सराहा।
इस दौरे में कुल पाँच सदस्य शामिल थे— जिनमें चार पोलैंड से और एक जापान से है। पोलैंड से आईं एगनिज़का दाविका और इलोना मनोवैज्ञानिक (Psychologists) हैं, जबकि जूलिया और मैगडलेना योग प्रशिक्षक (Yoga Instructors) हैं। वहीं, जापान से आए निलेय हिनगढ़ भी एक योग प्रशिक्षक हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, एकेडमिक हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव भी उपस्थित रहीं।




