
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष हिंदू नागरिकों की नृशंस हत्या ने सम्पूर्ण राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। यह आतंकवाद का क्रूर चेहरा एक बार फिर हमारे समक्ष उजागर हुआ है, जो मानवता को शर्मसार करने वाला है।
इस हृदयविदारक घटना के विरोध में एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु राष्ट्रीय रक्षा मंच एवं सीमा जागरण मंच, फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आज शिव मंदिर, भूड़ कॉलोनी से एक कैंडल मार्च एवं रोष प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
इस शांतिपूर्ण मार्च का उद्देश्य केवल आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता प्रकट करना ही नहीं था, बल्कि शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यह सशक्त संदेश देना भी था कि हम भारतवासी हिंदुत्व एवं राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति सजग, प्रतिबद्ध एवं एकजुट हैं।
कार्यक्रम में सीमा जागरण मंच फरीदाबाद के विभाग संयोजक विमल खंडेलवाल,मनोज बंसल,रवि वर्मा, दिनेश बंसल,हरकेश, महेश माहौर, किरण मिश्रा, बॉबी चौहान, सीमा गोयल, प्रीति सिंगला, खुशबू चतुर्वेदी, गौरव माहौर, इशांक कौशिक, सतीश, राजेंद्र, धीरेंद्र मिश्रा, राकेश, जय वाधवा, विजय चौधरी, कमल बंसल, रिंकू यादव सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।







